Monday 11 Aug 2025 15:55 PM

Breaking News:

‘सुरोश्री संस्था’ने रविंद्रनाथ के काव्यों पर आधारित वसंत उत्सव का आयोजन किया

‘सुरोश्री संस्था’ने  रविंद्रनाथ के काव्यों पर आधारित वसंत उत्सव का आयोजन किया
प्रयागराज ‘सुरोश्री संस्था’ के जन कल्याण सचिव गोपाल बोस ने बताया कि ‘सुरोश्री संस्था’ प्रयागराज द्वारा 26 मार्च को गोल्डन जुबली विद्यालय प्रांगण में एक बांग्ला सांगीतिक संध्या, ” झोरा पातर दिन गुली” अर्थात पतझड़ के समय (बसंत ऋतु ) पलाश के एवं सेमल के पेड़ों में फूलों से भरी, सुंदरता को रवींद्र नाथ टैगोर की रचना पर आधारित गीतीआलेख्य कार्यक्रम को श्री सपन समद्दार के निर्देशन में प्रस्तुत किया गया।

विश्वकवि रविंद्रनाथ टैगोर के गीतों से सजे हुवे संगीतमय कार्यक्रम में निम्नलिखित कलाकारों ने भाग लिया —-
पुरुष कंठ – सर्वश्री सपन समद्दार, संजय मित्रा, ज्योतिर्मयी चटर्जी, आदित्य चैटर्जी एवं अमल डे ।
नारी कंठ– श्रीमती सुप्रीति चैटर्जी, प्रनामी बोस, अरुणा चैटर्जी, जया पांडे, जया बनर्जी, वल्लरी चक्रवर्ती, एवं सस्वती बागची।
नृत्य में — श्रीमती पल्लवी सिंह, श्यामली सेन, अर्चिसा सिंह, श्रीवास पांडे, भारगबी बागची, हिमानी बोस, रूद्राणी राय, ऊर्जिता राय, अद्रिका नाथ एवं गुनगुन सेन।
वाद्य यंत्र — की बोर्ड– बबलू शर्मा,
तबला– भास्कर समाद्दार
गीती आलेख्य रचना– अमल डे
अलेख्य पाठ — श्रीमती रीता समाद्दार ने किया।
Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *