Monday 11 Aug 2025 22:34 PM

Breaking News:

आठवीं विश्व ताइची प्रतियोगिता ताइवान हेतुभारतीय ताइची टीम का प्रशिक्षण कैंप प्रारंभ!



लखनऊ 22 अगस्त 2023, उत्तर प्रदेश कुंग फू संघ के तत्पावधान में भारतीय कुंग फू संघ के द्वारा आज स्थानीय ड्रैगन एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट के सन एंड मून ग्राउंड में 14वी राष्ट्रीय कुंग फू प्रतियोगिता के विजई खिलाड़ियों का 10 दिवसीय प्रशिक्षण एवं चयन कैंप प्रातः काल 6:30 बजे से प्रारंभ हुआ इस आशय की जानकारी भारतीय कुंगफू संघ के महासचिव श्रीमती मंजू त्रिपाठी के द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से प्रदान की गई 


इस अवसर पर महासचिव के द्वारा बताया गया कि आठवीं विश्व ताइची प्रतियोगिता दिनांक 27 से 30 अक्टूबर 2023 तक ताइवान की राजधानी ताईपे में आयोजित की जाएगी जिसमें विभिन्न 160 राष्ट्रों के 3000 से भी अधिक खिलाड़ियों के द्वारा ताई ची की विभिन्न शैलियों में प्रतिभागता की जाएगी इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कुंग फू फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के द्वारा भारत के विभिन्न प्रांतो के इस वर्ष की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के स्वर्ण एवं रजत पदक धारक खिलाड़ियों को 10 दिवसीय प्रशिक्षण के माध्यम से उच्चतर प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा चयनकर्ताओ के द्वारा कुशल खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा


आठवीं विश्व ताई ची  प्रतियोगिता हेतु आज लखनऊ में चयनित स्वर्ण एवं रजत पदक विजेता खिलाड़ियों का प्रशिक्षण कैंप फेडरेशन की राष्ट्रीय तकनीकी समिति के निदेशक श्री ज्ञान प्रकाश के द्वारा प्रारंभ किया गया इस अवसर पर निम्न खिलाड़ियों ने अपने पहले दिन का प्रशिक्षण प्रारंभ किया


अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी 

आकाश आनंद, कुमारी खुशी, कुमारी संस्कृति, मंजू एवं कृष्ण नारायण 


राष्ट्रीय खिलाड़ी 

अजय सिंह, तुषार श्रीवास्तव, अभय , अभिषेक, शक्ति कुमार सेकर, अजहरुद्दीन साहिल, निर्भय, श्रुति गुप्ता , श्रुति सिंह एवं रेखा

प्रशिक्षक अंशुल गौरव, विपिन कुमार एवं समुद्राला किरण 



Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *