Monday 11 Aug 2025 16:05 PM

Breaking News:

ओला इलेक्ट्रिक का नुकसान वित्त वर्ष 26 की जून तिमाही में बढ़कर 428 करोड़ रुपए हुआ, आय 50 प्रतिशत गिरी!

नई दिल्ली। भाविश अग्रवाल के नेतृत्व वाली दोपहिया ईवी कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने सोमवार को वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए। अप्रैल-जून अवधि में कंपनी का घाटा बढ़कर 428 करोड़ रुपए हो गया है, जो कि वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में हुए 347 करोड़ रुपए के घाटे से करीब 30 प्रतिशत अधिक है।

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में कंपनी की आय 828 करोड़ रुपए रही है, जो कि वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही की आय 1,644 करोड़ रुपए से 49.6 प्रतिशत कम है।

वित्त वर्ष 26 की जून तिमाही में कंपनी की इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की डिलीवरी 68,192 यूनिट्स रही है, जो कि वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में 1,25,198 यूनिट्स थी।

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का ईबीआईटीडीए नुकसान 237 करोड़ रुपए रहा है, जो कि पिछले साल इसी अवधि में 205 करोड़ रुपए पर था।

ओला इलेक्ट्रिक ने अनुमान जताया है कि वित्त वर्ष 2026 में बिक्री लगभग 3,25,000-3,75,000 यूनिट्स और आय लगभग 4,200-4,700 करोड़ रुपए के बीच रह सकती है।

कंपनी ने अपने शेयरधारकों को लिखे पत्र में कहा, इस चरण में हमारा लक्ष्य अपने परिचालनों को समेकित और संस्थागत बनाना, साथ ही अपने मार्जिन में सुधार करना और अपने बढ़ते उत्पाद पोर्टफोलियो के जरिए विकास के अगले चरण के लिए तैयार होना है।

कंपनी ने कहा कि वह रेयर अर्थ मैग्नेट और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) जैसे जोखिमों के लिए इन-हाउस समाधानों के साथ तैयार है।

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का शेयर दोपहर के कारोबार में 44 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा था।

शेयर ने हाल ही में अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 41.82 रुपए को छुआ, जो इसके 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 157.4 रुपए से 70 प्रतिशत से अधिक नीचे है। पिछले छह महीनों में शेयर की कीमत आधे से ज्यादा (51.25 प्रतिशत) कम हो चुकी है।

वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में ओला इलेक्ट्रिक ने 870 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा दर्ज किया था, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में हुए 416 करोड़ रुपए के घाटे से दोगुना से भी ज्यादा था। इस दौरान पिछले वर्ष की तुलना में कंपनी का परिचालन राजस्व भी 62 प्रतिशत घटकर 611 करोड़ रुपए रह गया था।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *