Monday 11 Aug 2025 16:05 PM

Breaking News:

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच हुआ रद्द, डब्ल्यूसीएल ने प्रशंसकों से मांगी माफी!

नईदिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स (डब्ल्यूसीएल) का बहुप्रतीक्षित मुकाबला रद्द कर दिया गया है। यह फैसला तब लिया गया जब शिखर धवन, हरभजन सिंह, इरफान पठान और सुरेश रैना सहित कई भारतीय खिलाड़ियों ने इस मैच से अपना नाम वापस ले लिया। बताया जा रहा है कि अप्रैल में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद खिलाड़ियों के इस कदम का असर पड़ा। यह मैच 20 जुलाई को बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाना था।

डब्ल्यूसीएल ने भारत-पाकिस्तान मुकाबला शेड्यूल करने से हुई भावनात्मक पीड़ा पर माफी मांगी है। आयोजकों ने कहा कि हाल में दोनों देशों के बीच हुई मित्रतापूर्ण वालीबॉल सीरीज के बाद प्रशंसकों के लिए खुशहाल यादें बनाने की सोच से यह मैच तय किया गया था। हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि यह निर्णय अनजाने में भावनाओं को ठेस पहुंचा गया और कई भारतीय दिग्गजों के लिए असहज स्थिति पैदा कर दी।

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 11 मई को ही मैच से हटने का फैसला कर लिया था। उन्होंने टूर्नामेंट आयोजकों को भेजा अपना ईमेल साझा करते हुए कहा कि उनका निर्णय मौजूदा भू-राजनीतिक स्थिति पर आधारित था। धवन ने पोस्ट में लिखा, मैं 11 मई को लिए गए अपने फैसले पर कायम हूं। मेरे लिए मेरा देश सबसे ऊपर है और देश से बड़ा कुछ नहीं हो सकता।

डब्ल्यूसीएल को उसके प्रायोजक ईज माई ट्रिप के कड़े विरोध का भी सामना करना पड़ा। ईज माई ट्रिप ने बयान जारी कर कहा कि वह पाकिस्तान से जुड़े किसी भी मैच का हिस्सा नहीं बनेगा। कंपनी ने स्पष्ट कहा, 5 साल के प्रायोजन समझौते के बावजूद ईज माई ट्रिप पाकिस्तान से जुड़े किसी मैच में सहयोग नहीं करेगा। इस फैसले के बाद टूर्नामेंट आयोजकों पर मैच कार्यक्रम को लेकर दबाव बढ़ गया था।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *